Mumbai: अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार रहिये प्रोडूसर विशाल महादेव साथ dance reality shows ‘नाचेगा इंडिया’ .के साथ .
जी हाँ, झूमकर फिर नाचेगा इंडिया, क्योंकि एक नए अंदाज़ में बॉलीवुड के दमदार चेहरों के साथ रियलिटी शो ‘नाचेगा इंडिया’ आपको नचाने आ रहा है. मस्ती में आप भी कह उठेंगे, ‘ मैं छम छम नचदी फिरां’.
नए सीजन के प्रोडक्शन हाउस ‘ज्वाला सिनेमा’ ने इस बार बड़े इंतटेनमेंट प्लेटफोर्म पर इसे लॉन्च करने का प्लान किया है. इस प्रोग्राम के प्रोडूसर और जज विशाल महादेव हैं. से आप सभी परिचित हैं वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
प्रोग्राम के जज कौन-कौन होंगे, को सस्पेंस में रखा गया है, सही समय पर जब चेहरा सामने होगा; आपको वाकई सरप्राईज़ कर देगा. बस थोडा सा और इन्तजार कीजिये और डांस-मस्ती के लिए तैयार रहिये. हर शहर जल्द ही आपकी हूनर का दीदार करने बड़े स्टार के साथ ‘नाचेगा इंडिया’ आएगा. आपका डांस और शौक आपकी किस्मत का ताला खोल सकता है. आपको भी फिल्म इंडस्ट्री मे अपना नाम बना सकता है. फिर इन्तजार ही नहीं, अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए भी तैयार रहिये. क्या पता आप ही वो किस्मत के सरताज़ हों .