“धोनी को चाहने वालों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए”, हरभजन ने चेन्नई कप्तान को दी यह सलाह

नई दिल्ली: 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने जीवन के 42वें साल में चल रहे हैं, लेकिन अभी भी उनको लेकर स्थिति साफ नहीं है कि वह संन्यास लेंगे, लेंगे तो कब लेंगे या अगले सीजन में भी खेलेंगे. कुल मिलाकर हमेशा की तरह ही धोनी ने माहौल को रहस्यमयी बनाया हुआ है. पिछले दिनों मैच के दौरान डैनी मौरिसन ने जरूर सवाल किया था, लेकिन धोनी ने कोई इशारा नहीं किया कि वह भविष्य में क्या करने जा रहे हैं. वैसे यहां ऐसे भी लोग हैं कि जिनका मानना है कि धोनी अगले सीजन में भी सीएसके लिए खेलना जारी रखेंगे. इसी पहलू को लेकर पूर्व ऑफी हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान विचार प्रकट किए

भज्जी ने कमेंट्री के दौरान धोनी के भविष्य पर कहा कि सीएसके कप्तान को अपने चाहने वालों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए और उन्हें अभी खेलना जारी रखना चाहिए. भज्जी बोले कि एमएस ने समय को रोक दिया है. वह अभी भी पुराने धोनी की तरह दिखते हैं. वह बड़े-बड़े प्रचंड शॉट लगा रहे हैं, सिंगल ले रहे हैं.

भज्जी ने कहा कि  हालांकि धोनी पूरी स्पीड से नहीं भाग रहे हैं, लेकिन वह बड़े छक्के आसानी से लगा रहे हैं. और बल्ले के साथ खतरनाक दिख रहे है. ऐसे में मैं तो यही कहूंगां कि धोनी को अपने फैंस की भावनाओं को आहात नहीं करना चाहिए. उन्हें चेन्नई के लिए खेलना जारी रखना चाहिए. धोनी ने जिस अंदाज में इस सीजन में उनके संन्यास को लेकर हो रहे शोर को खत्म किया है, हरभज ने उसकी भी तारीफ की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *