पटना:
बिहार सरकार और केंद्र के बीच राज्य में दूसरे एम्स के निर्माण को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है. बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स (Darbhanga AIIMS) के निर्माण के लिए जिस जमीन का चयन किया था. उसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(Union Ministry of Health) की एक टीम ने निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर अनुपयुक्त माना हैं और राज्य सरकार से नये भूभाग का चयन कर नया प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र लिखा हैं. केंद्रीय टीम के फैसले पर सोमवार को बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि दरअसल केंद्र इसलिए टालमटोल कर रही है. वो इसका निर्माण नहीं कराना चाहती है.
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर टालमटोल का लगाया आरोप
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि डीएमसीएच को ही अपग्रेड कर दिया जाए. लेकिन ये लोग नहीं माने तो वहीं मैंने अलग से जमीन दिया लेकिन उसे भी ये लोग नहीं माने. वहां के डीएम ने अलग से जमीन का व्यवस्था किया. वो बहुत ही सही जमीन है वहां हमलोग रास्ता बनवा रहे हैं. फॉर लेन सड़क का निर्माण भी हमलोग करवाएंगे. इसका मतलब है कि केंद्र की सरकार के मन में कुछ अलग है. हमलोग डीएमसीएच का और भी विस्तार करेंगे. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी उस जगह को देखकर आइए.